इंडिया न्यूज सेंटर, मुरैना : सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक फोटो वायरल होने पर काफी हंगामा हुआ। हंगामा इतना बढ़ गया कि भाजपा समर्थकों के जिले के बानमोर पुलिस थाने का घेराव किया। इसके बाद पुलिस ने इस फोटो को सोशल मीडिया पर डालने के आरोप में एक युवक के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी का नाम असलम खान है और वे मोबाइल फोन की दुकान चलाता है। असलम ने प्रधानमंत्री की आपत्तिजनक फोटो तैयार कर फेसबुक पर वायरल कर दी। यह फोटो मुरैना में भाजपा के किसी कार्यकर्ता ने देखी और इसकी सूचना बानमोर बीजेपी मंडल अध्यक्ष रामबरन मावई को दी। उन्होंने बताया कि फेसबुक पर प्रधानमंत्री की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट वायरल होते ही क्षेत्र के बीजेपी कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया तथा मावई के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ता बानमोर पुलिस थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई।