इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: 12 हजार के रेड मी नोट के लिए बेंगलुरू में चर्चित ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट के डिलीवरी ब्वॉय नन्जंदा स्वामी का कत्ल कर दिया गया। हत्या के आरोप में जिम ट्रेनर वरुण को गिरफ्तार किया गया। दरअसल वरुण के पास पैसे नहीं थे, लेकिन उसे फोन खरीदने की सनक लगी हुई थी। उसने कई बार दोस्तों और पिता से इसके लिए पैसे भी मांगे, लेकिन पैसों का जुगाड़ नहीं हो पाया। किसी भी तरीके से फोन लेने के लिए वरुण ने ऑर्डर के बाद फोन छीनने का प्लान बनाया। जांच में वरुण ने बताया कि वो पहले ही ठान चुका था कि अगर फोन नहीं छीन पाया तो एजेंट का कत्ल कर देगा। वरुण ने 8 दिसंबर को रेडमी का फोन ऑनलाइन बुक किया। इसके बाद 9 दिसंबर को करीब साढ़े बारह बजे स्वामी ने वरुण को डिलीवरी के लिए कॉल किया। वरुण ने स्वामी से फोन छीनने की कोशिश की। इस बीच स्वामी जिम से भागने लगा तभी वरुण ने फ्लावर पोट उसके सिर पर दे मारा। स्वामी जमीन पर गिर गया और वरुण ने चाकू से उसका गला काट दिया।