` फ्लाइट में पसंदीदा सीट के लिए देने होंगे अधिक पैसे

फ्लाइट में पसंदीदा सीट के लिए देने होंगे अधिक पैसे

Flight will be giving more money to the preferred seat share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: अगर आप अपने परिवार के साथ या दोस्तों के पास वाली सीट पर बैठकर यात्रा करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अतरिक्त पैसा चुकाना होगा। दुनियाभर में एयरलाइंस कंपनियां सीट सिलेक्शन फीस या फैमिली फीस के नाम से इनसे ज्यादा पैसे वसूलती रहीं हैं लेकिन अब ये फीस भारत में इस साल से शुरू होने वाली है। मई में एयर इंडिया ने यह फीस लागू की थी इसके बाद अब जेट एयरवेज ने भी सीट सेलेक्शन फीस की शुरूआत कर दी है। जानकारी के मुताबिक, एयरइंडिया में वर्तमान में, तीन लोगों के एक परिवार को मुंबई से लंदन की एकतरफा यात्रा में एक साथ बैठने के लिए 9000 रुपए अतिरिक्त देने होते हैं। वहीं, जेट एयरवेज पर इसके लिए 4500 रुपए देने होंगे। यदि आप आगे वाली सीटों को चुना है, तो यह फीस बढक़र 10,500 रुपए तक जा सकती है। यहां तक कि बीच वाली सीट के लिए भी ज्यादा पैसों का भुगतान करना होगा। 12 दिसंबर को इस संबध में सभी ट्रैवल एजेंट्स को सीट सिलेक्शन फीस का नया चार्ट जारी कर दिया गया है। इसमें सीट सलेक्शन फीस के चार्ट में यात्रा की जगह और यात्रा के महीने और तारीख के हिसाब से अलग-अलग फीस रखी गई है।

Flight will be giving more money to the preferred seat

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post