` फ्लिपकार्ट के सीएफओ संजय बवेजा ने दिया इस्तीफा

फ्लिपकार्ट के सीएफओ संजय बवेजा ने दिया इस्तीफा

Flipkart CFO Sanjay Baweja resignation share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: भारत की बड़ी ई कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर संजय बवेजा के इस्तीफा देने की खबर है। कंपनी ने नए सीएफओ की तलाश शुरू कर दी है क्योंकि इस साल दिसंबर के अंत तक बावेजा कंपनी से विदा हो लेंगे। फ्लिपकार्ट के साथ बवेजा की शुरुआत तो ठीक रही लेकिन पिछले वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। उस साल कंपनी नए निवेशकों को आकर्षित करने में नाकाम रही और मौजूदा निवेशकों ने भी ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई। नतीजा यह हुआ कि कंपनी का घाटा बढ़ता गया और मार्केट में पकड़ कमजोर होती गई और इसका फायदा अमेजन को हुआ। मार्च 2015 में खत्म हुए वित्त वर्ष के दौरान फ्लिपकार्ट को 2000 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इससे पहले के वित्त वर्ष में कंपनी को 715 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। हाल के दिनों में फ्लिपकार्ट में टॉप लेवल मैनेजमेंट में बड़े बदलाव और खर्चों में कटौती के चक्कर में 700 से 1000 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाना भी कंपनी को महंगा पड़ गया। इस महीने बिग बिलियन डेज के दौरान बंपर सेल के बाद फ्लिपकार्ट साल के आखिर तक बड़े पैमाने फंड जुटने की योजना बना रही है। इस वक्त 25 से 28 अक्टूबर के बीच बिग दिवाली सेल चल रही है। ऐसे में कंपनी के किसी बड़े अधिकारी का इस्तीफा चिंता का विषय है।

Flipkart CFO Sanjay Baweja resignation

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post