` फ्लैट में गांजे की खेती करने वाला पूर्व बैंकर गिरफ्तार

फ्लैट में गांजे की खेती करने वाला पूर्व बैंकर गिरफ्तार

A former banker arrested in flat cannabis cultivation share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, हैदराबाद: पुलिस ने पूर्व बैंकर को घर में गांजे की खेती करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान 33 वर्षीय सैयद शाहिद हुसैन के रुप में हुई है, जो अपने 2बीएचके के फ्लैट में साइंटिफिक तरीके से गांजे की पैदावार कर रहा था। यहां के मनीकोंडा में फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित फ्लैट से ही नशीले पदार्थों का धंधा करने वाले हुसैन को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की रात गोलकोंडा इलाके से गिरफ्तार किया, जब वह ग्राहकों को ड्रग बेच रहा था। पूर्व बैंकर हुसैन यहां किराए के 2बीएचके फ्लैट में अपने परिवार के साथ रहता है। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने आरोपी के घर पर छापेमारी कर गांजे के 40 पौधों को जब्त कर लिया। एसटीएफ के सदस्य भी साइंटिफिक तरीके से गांजे की खेती देख कर दंग रह गए। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (टास्क फोर्स) एन कोटि रेड्डी ने बताया, हुसैन ने गांजे की खेती के लिए फ्लैट के अंदर आर्टिफिशियल तापमान बनाए रखने का सिस्टम तैयार कर रखा था। वह एलईडी लाइट्स, टेबल फैन और एसी का इस्तेमाल करता था। वह विशाखापत्तनम, ईस्ट गोदावरी और तंदुर जिलों से सप्लायर्स से 3500 रुपये प्रति किलो के हिसाब से खरीद कर उन्हें 16000 के भाव में बेच देता था। हुसैन को ऐसा करने का आइडिया अमेरिका के एक दोस्त से मिला था, जो वीडियो के माध्यम से टिप्स देता था।

A former banker arrested in flat cannabis cultivation

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post