बगदाद: मध्य बगदाद में एक बाजार को निशाना बनाकर किए गए दो बम विस्फोट में कम से कम 28 लोग मारे गए और 54 अन्य घायल हो गए। हमला शनिवार तडक़े अल सिनेक नाम के व्यस्त बाजार में हुआ जहां कार का सामान, खाना, कपड़े, कृषि बीज और मशीनें मिलती हैं। नए साल की तैयारियों को ध्वस्त करने के लिए यह हमला किया गया। हमले के फौरन बाद सही तरीके से जानकारी सामने नहीं आई थी। पुलिस ने पहले कहा कि सडक़ किनारे एक-एक करके दो विस्फोट हुए। बाद में, पुलिस के एक अधिकारी ने पहले कहा कि सडक़ किनारे एक विस्फोट हुआ और फिर जब वहां भीड़ जमा हुई तो उनके बीच एक फिदायीन ने खुद को उड़ा लिया। एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक विस्फोट में मरने वाले अधिकतर लोग पास की दुकानों में काम करने वाले लोग शामिल थे। वे सभी नाश्ता करने के लिए सुबह इक_ा हुए थे। किसी भी समूह ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन इस्लामिक स्टेट ने हाल के महीनों में लगभग रोजाना राजधानी में हमले किए हैं।