` बटालाः पत्रकारों पर हमले के मामले में पंजाबी गायक सिंघा के बाउंसरों सहित 5 खिलाफ मामला दर्ज
Latest News


बटालाः पत्रकारों पर हमले के मामले में पंजाबी गायक सिंघा के बाउंसरों सहित 5 खिलाफ मामला दर्ज

Batala: case registered against 5 including bouncers of Punjabi singer Singha in case of attack on journalists share via Whatsapp

Batala: case registered against 5 including bouncers of Punjabi singer Singha in case of attack on journalists

■डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के सभी पत्रकारों ने डीजीपी दिनकर गुप्ता का किया धन्यवाद

■हमले की कड़ी निंदा, किसी भी पत्रकार पर हमला बर्दाश्त नहीं करेगी DMA

इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः 
बटाला में पंजाबी गायक  सिंघा तथा उसके बाऊंसरों द्वारा मीडिया कर्मियों पर किए गए हमले की डिजिटल मीडिया एसोसिएशन ने कड़ी निंदा की है। डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के प्रधान एसएस चाहल, स्क्रीनिंग कमेटी हेड परमजीत सिंह एवं चेयरमैन अमन बग्गा ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किए जाने पर पुलिस प्रशासन की प्रशंसा करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन का सहयोग ऐसे ही मीडिया कर्मियों को मिलता रहना चाहिए। इसके लिए डिजिटल मीडिया एसोसिएशन डीजीपी दिनकर गुप्ता, बटाला के डीएसपी बीके सिंगला का धन्यवाद करती है जिन्होंने पत्रकारों के धरने के तुरंत बाद सैलून के डायरेक्टर समेत 4 अज्ञात बाउंसरों के खिलाफ धारा 283, 506, 188, 323 के तहत मामला दर्ज कर लिया। डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के चीफ एडवाइसर एवम वरिष्ठ पत्रकार विनोद मारवाहा ने कहा कि पत्रकारों पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भविष्य में मीडिया पर हमले जैसी निंदनीय घटनाएं रोकने के लिए ऐसे गुंडा तत्वों पर नकेल कसी जाए जो मीडिया पर हमले करने से भी गुरेज नहीं करते। बटाला की तरह हर शहर में मीडिया कर्मियों की आवाज बुलंद करने के लिए डिजिटल मीडिया एसोसिएशन उनके साथ है और अगर इसके लिए संघर्ष का रास्ता भी अख्तियार करना पड़ा तो करेगी। दरअसल बटाला में रविवार दोपहर जालंधर रोड पर नए खुले सैलून व स्पा सेंटर की ओपनिंग सेरेमनी के कार्यक्रम में पहुंचे पंजाबी सिंगर सिंग्गा (मनप्रीत माहलपुर) के बाउंसरों ने सेंटर के प्रबंधकों की शह पर कवरेज के लिए आए पत्रकारों पर हमला कर दिया था।

Batala: case registered against 5 including bouncers of Punjabi singer Singha in case of attack on journalists

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी