` बड़ी आर्थिक पैकेज की घोषणा: 25 लाख छोटे व्यापारियों को सवा लाख का सस्ता कर्ज, आत्मनिर्भर भारत की मियाद मार्च तक बढ़ी

बड़ी आर्थिक पैकेज की घोषणा: 25 लाख छोटे व्यापारियों को सवा लाख का सस्ता कर्ज, आत्मनिर्भर भारत की मियाद मार्च तक बढ़ी

Announcement of big economic package: cheap loan of 1.25 lakh to 25 lakh small traders, the life of self-reliant India extended till March share via Whatsapp

Announcement of big economic package: cheap loan of 1.25 lakh to 25 lakh small traders, the life of self-reliant India extended till March

 

नेशनल न्यूज डेस्कः कोरोना महामारी से जूझ रहे देश के उद्योग जगत को आर्थिक राहत देने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर कई बड़ी घोषणा की गई है। इसमें डेढ़ लाख करोड़ रुपये की अतिरिक्त क्रेडिट गारंटी योजना व स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 50 हजार करोड़ का एलान सबसे अहम है। 15 हजार रुपये से कम वेतन पाने वाले कर्मचारियों के लिए ईपीएफ में केंद्र सरकार की ओर से 24 फीसदी अंशदान जमा कराने की योजना मार्च 2022 तक बढ़ा दी गई है। 

 

वित्त मंत्री ने महामारी से प्रभावित क्षेत्रों के लिए पैकेज का एलान किया है। स्वास्थ्य क्षेत्र को 50 हजार करोड़ रुपये का डोज दिया गया है। 1.50 लाख करोड़ की अतिरिक्त क्रेडिट गारंटी योजना घोषित की गई है। गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत महामारी के दौरान कोई भूख न रहे, इसलिए दिवाली यानी नवंबर तक 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त अनाज मिलता रहेगा। इस पर कुल दो लाख करोड़ तक का खर्च होगा। संकट का सामना कर रहे देश के पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए पर्यटकों को वीजा शुल्क से राहत दी गई है। इसमें पहले पांच लाख पर्यटकों को भारत यात्रा करने पर वीजा शुल्क नहीं देना होगा। 

 

बड़े एलान किए

1.50 लाख करोड़ की तीन साल के लिए अतिरिक्त क्रेडिट गारंटी योजना घोषित

31 मार्च 2022 तक मुफ्त पर्यटक वीजा दिया जाएगा। इसमें पहले 5 लाख टूरिस्ट को वीजा शुल्क नहीं देना होगा।

 

अन्य क्षेत्रों के लिए 60 हजार करोड़ रुपये का पैकेज

11 हजार टूरिस्ट गाइड को मदद दी जाएगी

छोटे कर्ज लेने वालों को राहत मिलेगी।

 

टूर एजेंसियों को 11 लाख रुपये तक का कर्ज मिलेगा

रबी में गेहूं की 4.32 करोड़ टन खरीदी हुई।

 

किसानों को 50 हजार करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। 

 

आत्मनिर्भर भारत योजना की मियाद 31 मार्च 2022 बढ़ाई गई

एक लाख एक हजार करोड़ रुपये की क्रेडिट गारंटी योजना घोषित

उर्वरक पर अतिरिक्त सब्सिडी दी जाएगी।

25 लाख छोटे कारोबारियों को 1.25 लाख रुपये तक का सस्ता कर्ज मिलेगा।

 

Announcement of big economic package: cheap loan of 1.25 lakh to 25 lakh small traders, the life of self-reliant India extended till March

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post