` बढ़ता प्रदूषण आंखों के लिए भी है खतरनाक
Latest News


बढ़ता प्रदूषण आंखों के लिए भी है खतरनाक

Increased pollution is dangerous for the eyes share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिवाली के बाद से प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर तक बढ़ चुका है और चिकित्सकों का कहना है कि प्रदूषण न केवल फेफड़ों और ह्दय के लिए जानलेवा है बल्कि यह आंखों के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है। एक हालिया अध्ययन के अनुसार, पिछले वर्ष दिल्ली में 30 हजार से अधिक मामले कार्निया संक्रमण के सामने आए। पर्यावरणविदों का कहना है कि दिल्ली आपात स्थिति का सामना कर रही है। इसी के चलते पिछले महीने स्कूलों को तीन दिन के लिए बंद तक करना पड़ा और बदरपुर ऊर्जा संयंत्र को भी दस दिनों के लिए बंद किया गया। नेत्र रोग चिकित्सक बताते हैं कि प्रदूषण का स्तर बढऩे के बाद लोग अस्पतालों में आंखों में जलन और खारिश की समस्याओं को लेकर आ रहे हैं। वह बताते हैं कि प्रदूषण के कारण लोगों को आंखों में सूखापन, जलन, गंभीर एलर्जी और अत्याधिक सूखेपन की समस्या हो सकती है। आंखों पर प्रदूषण के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए नेत्र रोग चिकित्सक सुझाव देते हैं कि लोगों को घर से बाहर निकलते समय धूप का चश्मा जरूर लगाना चाहिए। इससे न केवल अल्ट्रा वायलेट किरणों से बल्कि प्रदूषण से भी आंखों की सुरक्षा होगी। इसके साथ ही आंखों में लुब्रिकेंट डालने और रूई को ठंडे पानी में डुबोकर उसे आंखों पर रखने से भी जलन से छुटकारा मिल सकता है। चिकित्सकों का कहना है कि यदि प्रदूषण के कारण होने वाले कंजेक्टिवाइटिस और एलर्जी का समय रहते उपचार नहीं किया जाता है तो इससे कार्निया को नुकसान पहुंच सकता है और यह दृष्टि को प्रभावित कर सकता है।

Increased pollution is dangerous for the eyes

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी