` बढ़ते विडियोज पर सेना प्रमुख बोले- मुझसे करें शिकायत, लगवाएंगे शिकायत पेटी

बढ़ते विडियोज पर सेना प्रमुख बोले- मुझसे करें शिकायत, लगवाएंगे शिकायत पेटी

Growing Videos Army Chief Spoke to me complaining, complaint box Lgwaange share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: पहले अर्धसैनिक बलों के जवानों और बाद में सेना के एक जवान द्वारा विडियो जारी करके भेदभाव, उत्पीडऩ आदि का आरोप लगाए जाने के बाद सेना प्रमुख बिपिन चंद्र रावत ने संज्ञान लिया है। सेना प्रमुख ने कहा है कि जवानों को विडियोज जारी करके अपना दुखड़ा जाहिर करने की जरूरत नहीं है। सेना प्रमुख ने कहा कि हर आर्मी हेडक्वॉर्टर पर अब शिकायत पेटी लगाई जाएगी। इसके जरिए जवान अपनी शिकायत पहुंचा सकते हैं। सेना प्रमुख ने आश्वासन दिया कि इस पेटी को वह खुद खोलेंगे। बता दें कि बीते कुछ दिनों में सेना और अर्धसैनिक बलों के जवानों की ओर से कई शिकायती विडियोज सामने आए हैं। पहले बीएसएफ, फिर सीआईएसएफ और अब सेना के एक जवान ने विडियो जारी करके उत्पीडऩ की शिकायत की है। सेना के इस जवान का नाम लांस नायक यज्ञ प्रताप सिंह है। इसमें उन्होंने अधिकारियों पर उत्पीडऩ का आरोप लगाते हुए पीएम नरेंद्र मोदी से दखल देने की मांग की है।

Growing Videos Army Chief Spoke to me complaining, complaint box Lgwaange

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post