इंडिया न्यूज सेंटर, देहरादून: ऋषिकेश में बदरीनाथ हाईवे पर पेट्रोल पंप के पास एक गड्ढे में 500-500 के पुराने नोटों की गड्डियां कबाड़ बीनने वाले को पड़ी मिली। गड्ढे में मिले 9 लाख 85 हजार रुपए को पुलिस ने जब्त कर लिया है। बता दें यह पुराने नोट कबाड़ बीनते वक्त उत्तम कुमार, मूल निवासी नेपाल को मिले। उत्तम ने यह नोट दुकान में चलाने की कोशिश भी कि लेकिन दुकानदार ने नोट लेने से मना कर दिया। इसी बीच वहां आए कुछ राफ्टिंग गाईड और युवकों को इस बारे में पता चला तो उन्होंने उत्तम को पुलिस के हवाले कर दिया।