` बनारस हिंदु युनीवर्सिटी के वीसी जीसी त्रिफाटी अनिश्चितकालीन छूट्टी पर गए

बनारस हिंदु युनीवर्सिटी के वीसी जीसी त्रिफाटी अनिश्चितकालीन छूट्टी पर गए

Banaras Hindu University VC GC Tripathy went on indefinite leave share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर,वाराणसीः बीते दिनों उत्तरप्रदेश की बनारस हिंदु हिन्‍दू विश्‍वविद्यालय में छात्राओं से छेड़खानी के बाद हुए जबरदस्‍त बवाल के बाद अब यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर जगदीश चंद्र त्रिपाठी छुट्टी पर चले गये हैं। हालांकि आधिकारिक रूप से छुट्टी पर जाने की वजह निजी कारणों को बताया गया है। बता दें कि 22 सितम्‍बर को कैम्‍पस के भीतर लगातार हो रही छेड़छाड़ के विरोध में बीते बीएचयू की छात्राओं ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था। छात्राओं का विरोध उस वक्‍त सतह पर आया था जब खुद प्रधानमंत्री और वाराणसी के सांसद जिले में मौजूद थे। इसके बाद छात्राओं पर लाठीचार्ज और तपश्‍चात शुरू हुई राजनीति ने कैंपस के माहौल को पूरी तरह से तनावग्रस्‍त बना दिया था। इतना ही नहीं मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ तक को मामले में हस्‍तक्षेप करते हुए पूरी घटना की जांच के आदेश भी दे दिये गये। इसके अलावा विश्‍वविद्यालय के चीफ प्रॉक्‍टर तक को बदल दिया गया। वहीं इन सब घटनाओं के दौरान कुलपति प्रो. जीसी त्रिपाठी की चहुंओर आलोचना भी होती रही। अर्थशास्‍त्र के प्रोफेसर रहे जगदीश चंद्र त्रिपाठी इसी वर्ष 30 नवंबर को सेवानिवृत हो रहे हैं। माना जा रहा है कि बीएचयू बवाल को सही ढंग से संभाल ना पाने के कारण मोदी सरकार वर्तमान कुलपति से रुष्‍ट है। सूत्रों के अनुसार एचआरडी मिनिस्‍ट्री द्वारा नये कुलपति की तलाश भी शुरू की जा चुकी है। बता दें कि दो दिन पूर्व ही बीएचयू मामले में केंद्रीय जांच कमेटी के सदस्‍य बनकर कैम्‍पस पहुंचे सांसद मनोज तिवारी ने भी पीड़ित छात्राओं से बात की और विश्‍वविद्यालय प्रशासन से पूरी रिपोर्ट लेकर दिल्‍ली रवाना हुए। इस बीच सोमवार को विश्‍वविद्यलय के कुलपति का अनिश्‍चितकालीन छुट्टी पर जाना कैम्‍पस में चर्चाओं का केंद्र बना हुआ है। फिलहाल आधिकारिक तौर पर इसे निजी छुट्टी बताया जा रहा है।

Banaras Hindu University VC GC Tripathy went on indefinite leave

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post