काबुल: अफगानिस्तान में हुए चार सिलसिलेवार बम धमाकों में कम से कम 56 लोगों की मौत हो गई, जबकि 88 लोग घायल हो गए। अफगान संसद के समीप दो आत्मघाती बम धमाके में चार पुलिस अधिकारी समेत कम से कम 38 लोगों की मौत हो गई, जबकि 72 लोग घायल हो गए। घायलों में पश्चिमी हेरात प्रांत की सांसद रहीमा जामी भी जख्मी हो गई हैं। हमला उस वकत हुआ जब इस इलाके में काफी भीड़ थी और लोग काम खत्म कर संसद परिसर से निकल रहे थे। धमाके के कुछ मिनट बाद ही तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ले ली और कहा है वो राष्ट्रीय ख़ुफिया एजेंसी की एक गाड़ी को निशाना बना रहे थे। इसके अलावा कंधार शहर स्थित गेस्टहाउस में हुए बम धमाके में यूएई के राजदूत जुमा मोहम्मद अब्दुल्ला अल-काबी और प्रांतीय गवर्नर हमायूं अजीज घायल समेत 16 लोग घायल हो गए, जबकि 11 लोगों की जान चली गई। इसके अतिरिक्त अफगानिस्तान के हेलमंड प्रांत के लश्कर गाह में भी एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई। पश्चिमी हेरात प्रांत के सांसद गुलाम फारुक नजीरी ने बताया कि उनके प्रांत की सांसद भी घायल हो गई हैं।