` बम-बम भोले के जयकारों के बीच तीर्थयात्रियों का पहला जत्था अमरनाथ रवाना

बम-बम भोले के जयकारों के बीच तीर्थयात्रियों का पहला जत्था अमरनाथ रवाना

First batch of pilgrims to Amarnath, among the cheering of bomb-blasts Deputy CM Nirmal Singh has given a green signal share via Whatsapp

डिप्टी सीएम निर्मल सिंह ने हरी झंडी देकर किया रवाना

इंडिया न्यूज सेंटर, जम्मू: कश्मीर में सलाना होने वाली अमरनाथ यात्रा शुरू होने से आज प्रात: तीर्थयात्रियों का पहला जत्था रवाना हो गया। जत्थे को जम्मू-कश्मीर के डिप्टी सीएम निर्मल सिंह ने हरी झंडी देकर रवाना किया। वहीं खुफिया रिपोर्ट ने इस यात्रा पर आतंकवादी हमले की चेतावनी दी है। प्रशासन ने सैटेलाइट ट्रैकिंग सिस्टम शामिल करने के साथ ही सुरक्षा पैमाने पर उच्चतम स्तर पर पहुंचा दिया है। पुलिस महानिरीक्षक मुनीर खान द्वारा सेना, सीआरपीएफ और राज्य के कई डीआईजी को लिखे गए खत में कहा गया है, 'एसएसपी अनंतनाग से प्राप्त किए गए खुफिया इनपुट के मुताबिक आतंकवादियों को 100 से 150 श्रद्धालुओं और करीब 100 पुलिस अधिकारियों की हत्या करने को कहा गया है।' महानिरीक्षक ने खत में कहा है, 'इनपुट को एचयूएमआईएनटी :हयूमन इंटेलिजेंस: के तौर पर देखा गया है और आगे इसकी पुष्टि की जरूरत है।' उन्होंने कहा कि इस स्तर पर किसी आतंकवादी संगठन द्वारा हमले की संभावना को खारिज नहीं किया जा सकता है। खत में कहा गया है, 'यात्रा दस्ते पर हमला गोलीबारी के रूप में हो सकती है, जिससे देश में सांप्रदायिक तनाव फैल सकता है।' उन्होंने खत में यह भी पूछा है कि किसकी कॉपी लीक होकर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एस.पी वैद ने कहा है कि किसी ने लोगों में घबराहट पैदा करने के लिए इसे फैलाया है। पुलिस, सेना, बीएसएफ और सीआरपीएफ को मिलाकर यहां 35,000 से 40,000 सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। सीआरपीएफ के विशेष महानिदेशक एस एन श्रीवास्तव ने कहा कि इस यात्रा को किसी भी घटना से बचाने के लिए सबसे बड़ा सुरक्षा तंत्र स्थापित किया गया है।

First batch of pilgrims to Amarnath, among the cheering of bomb-blasts Deputy CM Nirmal Singh has given a green signal

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






11

Latest post