` बरगाड़ी बेअदबी मामले में जस्टिस रंजित सिंह की रिपोर्ट के बाद सेशन से अकाली द्वारा वाकआउट पहले से ही तय थाः धर्मसोत
Latest News


बरगाड़ी बेअदबी मामले में जस्टिस रंजित सिंह की रिपोर्ट के बाद सेशन से अकाली द्वारा वाकआउट पहले से ही तय थाः धर्मसोत

After the report of Justice Ranjit Singh in the Bargadi case, the walkout was already fixed by the Akali : Dharamsot share via Whatsapp

After the report of Justice Ranjit Singh in the Bargadi case, the walkout was already fixed by the Akali : Dharamsot


रजनीश शर्मा,जालंधरः
पंजाब के कैबिनेट मंत्री साधू सिंह धर्मसोत ने कहा कि बरगाड़ी बेअदबी मामले में जस्टिस रंजित सिंह की रिपोर्ट के बाद सेशन से अकाली द्वारा वाकआउट किया गया वह पहले से ही तय था। उक्त बात यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही है। धर्मसोत यहां जालंधर में एक धार्मिक प्रोग्राम में शिरकत करने आए थे। उन्होने कहा कि वोटों की राजनीति के लिए गुरु साहिब की बेअदबी के मामले में इस तरह से भागना बेहद गलत है। उन्होंने कहा की अब जो सीबीआई जांच की मांग अकाली दल कर रहा है उससे ऐसा लगता है की बादल परिवार तब खुश होगा जब इस मामले में प्रकाश सिंह बादल को जज बना दिया जाए और सुखबीर सिंह बादल , बिक्रमजीत सिंह मजीठिया सहित हर्सिम्रत कौर बादल को वकील बना दिया जाए। अकाली नेता सेवा सिंह सेखवां द्वारा आतंकवाद के मामले पर बोलते हुए उन्होंने कहा की आतंकवाद और बुरे लोगों का जन्म सिर्फ अकाली दल सरकार के दौरान ही होता है। उन्होंने कहा की पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेंअत सिंह ने इसे ख़तम करने के लिए अपनी जान तक कुर्बान कर दी । जबकि बादल परिवार अपने बच्चों को विदेश भेज खुद हरियाणा में अपने फाइव स्टार होटल में रहे थे। उनके अनुसार अकाली दल के पिछले दस साल के शासन में जितने गेंगस्टर पैदा हुए वह सब जानते हैं जबकि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उन पर सख्त कदम उठाये है। साधू सिंह धर्मसोत के अनुसार आने वाले समय में पंजाब के लोग इन्हें अपने गाँव मे नहीं घुसने देंगे क्योंकि जो इन्होने किया है उसके लिए लोग इन्हें कभी माफ़ नहीं करेंगे ।

After the report of Justice Ranjit Singh in the Bargadi case, the walkout was already fixed by the Akali : Dharamsot

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी