` बरसात में इन चीजों को पहनने से करें परहेज

बरसात में इन चीजों को पहनने से करें परहेज

fashion share via Whatsapp
इंडिया न्यूज सेटर, नई दिल्ली: मॉनसून में फैशनेबल दिखना मुश्किल हो जाता है, क्योंकि बारिश की सबसे बड़ी मुसीबत है कि क्या पहनें और क्या नहीं। इसी के साथ भीगने के बाद कई कपड़े सूखने में टाइम लगाते हैं तो कुछ का खराब होने का डर भी रहता है। आइए जानते हैं कि मॉनसून में किन चीजों को पहनने से बचना चाहिए। मॉनसून में जींस पहनने का आइडिया अच्छा नहीं क्योंकि जींस जल्दी सूखती नहीं और कीचड़-मिट्टी से खराब होने का डर बना रहता है। ऐसे में आप जेगिंग्स ट्राई कर सकती हैं। ये पहनने में कंफर्टेबल होने के अलावा हल्की होने की वजह से जल्दी सूख भी जाती हैं। इस मौसम में लॉन्ग स्कट्र्स और प्लाजो जैसे घेरेदार कपड़े कीचड़-पानी से खराब हो सकते हैं, जिसकी वजह से इनका जल्दी गंदा होने का डर भी रहता है। इस मौसम में लेदर की चीजों को इस्तेमाल न ही करें तो बेहतर रहेगा। लेदर गीला हो जाए तो सूखने में बहुत समय लगाता है साथ ही इसमें फंगस लगने का भी खतरा बढ़ जाता है। अपने हल्के कलर के डिजाइनर शूज की सुंदरता को बारिश के कीचड़ से बचाने के लिए उन्हें संभालकर शू रैक में ही रखा रहने दें। लिनेन का कपड़ा भीगने पर बहुत भारी और ट्रांसपेरेंट हो जाता है, इसलिए इस मौसम में लिनेन के कपड़ों को न पहनना ही बेहतर है।
fashion

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






11

Latest post