जितेंद्र, पठानकोट : नलवा पुल स्थित साईं मंदिर में बर्फानी सेवा दल की ओर से एक कार्ड विमोचन समारोह का आयोजन संस्थापक विनोद शर्मा की देखरेख में किया गया। समारोह में मंदिर में करवाए जाने वाली साईं संध्या कार्यक्रम के कार्ड का विमोचन किया गया और शहरवासियों से साईं संध्या में पहुंचकर साईं का आशीवाद प्राप्त करने का आह्वान किया गया। इस दौरान संबोधित करते हुए संस्थापक विनोद शर्मा ने कहा कि साईं मंदिर में 12 नवंबर को साईं संध्या का भव्य आयोजन किया जाएगा। इसमें सायं आठ बजे दिल्ली की मशहूर गायिका शिल्पी मदान व प्रवीण मलिक पहुंचकर साईं भजनों का गुणगान करेंगे। इस दौरान डॉ एचएस पठानिया, विपन कुमार गुप्ता, इंदू, अनीता, नीता पठानिया, मनोहर लाल, राजन, अंजू, नीता, रानी व तृप्ता मौजूद थे।