` बसपाई भीड़ से भाजपा परेशान
Latest News


बसपाई भीड़ से भाजपा परेशान

up share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, लखनऊ। बसपा की लगातार तीन रैलियों में जुटी भीड़ ने यूपी में पांव जमाने की कोशिश में लगी भाजपा को मुश्किल में डाल दिया है। भाजपा मोदी की रैली में भीड़ का हवाला देकर ही दावा कर रही थी कि यूपी में सरकार बनेगी लेकिम मायावती के पलटवार से बीजेपी नेताओं की चिंता साफ देखी जा सकती है। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने विशाल रैली करके पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सपा, कांग्रेस और भाजपा को चिंता में डाल दिया है। करीब एक घंटे से अधिक समय तक दिए भाषण में उन्होंने सर्वसमाज को समझाया और बताया कि कैसे उनका हित बसपा में सुरक्षित है। केंद्र में कांग्रेस के लंबे शासन और भाजपा के पिछले व वर्तमान शासन को पूरे समाज का विरोधी साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। यूपी में कानून व्यवस्था पर अखिलेश सरकार को आड़े हाथों लिया और बिना नाम लिए आज़म खान को बड़बोला मंत्री करार दे डाला। उन्होंने आंशका जताई कि चुनाव से पहले यूपी में सपा, भाजपा और कांग्रेस मिलीभगत कर दंगे करा सकती हैं। दिल्ली रोड स्थित कॉसमॉस सिटी के जिस 7 बीघा विशाल मैदान पर केंद्र सरकार के दो साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली की गई थी, उसी मैदान को बसपा ने न सिर्फ पूरी तरह भर डाला, बल्कि कलेक्ट्रेट से लेकर रैली स्थल तक के सात किमी लंबे मार्ग को भी भीड़ से पाट दिया। सुबह छह बजे से भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। करीब 12.15 बजे पूर्व मुख्यमंत्री मायावती रैली स्थल पर हेलीकॉप्टर से पहुंची और स्वागत की औपचारिकता के बाद शुरू किया अपना भाषण। मायावती ने यूपी विधानसभा का चुनावी बिगुल फूंकते हुए साफ कह दिया कि यूपी की सत्ता में आने से बसपा को कोई नहीं रोक सकता। समझाया कि केंद्र की भाजपा नीत सरकार धन्नासेठों, पूंजीपतियों को फायदा पहुंचा रही है और गरीबों, किसानों, दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को निशाना बना रही है। प्राइवेट सेक्टर को बढ़ावा देकर आरक्षण खत्म करने की साजिश रची जा रही है। दादरी, ऊना कांड के जरिए दलितों और अल्पसंख्यकों को मारा और डराया जा रहा है। केंद्र सरकार आरएसएस के एजेंडे पर काम कर रही है। मायावती ने शीला दीक्षित पर भी तंज कसे। कहा, उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री रहते यूपी वालों को गंदगी फैलाने वाले बताया था। अब यूपी वाले शीला को बर्दाश्त नहीं करेंगे। यूपी को कांग्रेस और उसकी शीला मंजूर नहीं है। किसानों के कर्ज माफी की आड़ में मोदी सरकार अमीरों को फायदा पहुंचा रही है। यूपी में भी भाजपा ने 6 साल राज किया और विकास पर ध्यान देने के बजाए सांप्रदायिक एजेंडे पर काम किया। मोदी जिन अच्छे दिनों के सपने दिखाकर केंद्र की सत्ता में आए, वे अब बुरे दिनों में तब्दील हो चुके हैं। मोदी ने चुनावी जनसभाओं में वादा किया था कि सत्ता में आए तो गरीबों को पूरे देश में सस्ता राशन देंगे। राशन तो दूर गैस और तेल के दाम भी बढ़ा दिए। बिजली, पानी, स्वास्थ्य सेवाएं भी पूरे देश में सुलभ नहीं कर पाए। मोदी सत्ता में आने के बाद से पूंजीपतियों को साध रहे हैं। मायावती ने किसानों के बकाया और भू अधिग्रहण बिल का भी जिक्र किया और बताया कि बसपा के कारण ही किसान विरोधी भू अधिग्रहण बिल पास नहीं हो पाया। उन्होंने भाजपा, कांग्रेस और सपा के शासन में देश और यूपी में हुए दंगों का जिक्र करते हुए मुस्लिमों को समझाया कि वे बसपा में ही सुरक्षित रह सकते हैं। यूपी की कानून व्यवस्था पर जमकर प्रहार किए और इसे वेंटीलेटर पर बताया। यह समझाना भी नहीं भूली कि दिल्ली की कानून व्यवस्था केंद्र की भाजपा सरकार के अधीन है और उससे दिल्ली की कानून व्यवस्था ही नहीं संभल रही है, लेकिन दावा उससे कई गुणा बड़े उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था संभालने का कर रही है। अखिलेश यादव पर तंज कसे कि यूपी में इंसानों की नहीं, जानवरों की सुरक्षा महत्वपूर्ण है। आजम खान को नाम लिए बिना बड़बोला करार दिया। कहा, इस बड़बोले मंत्री ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की उंगली पर टिप्पणी की है। इस पर मुख्यमंत्री चुप हैं, जिससे उनकी मिलीभगत जाहिर होती है। याद रहे कि अगर बाबा साहेब का संविधान न होता तो मुलायम सिंह यादव और उनके परिवार के लोग सैफई में किसी धन्नासेठ की गाय, भैंस और बकरियां चरा रहे होते। राजनीति में इनकी भागेदारी नहीं होती। बाबा साहेब के बनाए कानून के कारण ही आज मुस्लिम इस देश में थोड़े बहुत खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं। हम विधानसभा चुनाव में सपा के साथ, भाजपा और कांग्रेस को रोकेंगे। सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय हमारा नारा नहीं, बल्कि पार्टी की नीति है। बसपा सत्ता में आई तो मुसलमानों, दलितों, पिछड़ों व व्यापारियों को बसपा के शासन में सुरक्षा की गारंटी होगी। बसपा को छोड़ने वाले या निकाले जाने वाले लोग हम पर टिकट बेचने के गलत आरोप लगाते हैं। दूसरे दलों पर भी ऐसे आरोप लगते हैं, लेकिन मीडिया सिर्फ बसपा को ही बदनाम करती है। बीएसपी के प्रति मीडिया की दोहरी मानसिकता है

up

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी