` बसपा के प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा

बसपा के प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा

uthrakhand share via Whatsapp
इंडिया न्यूज़ सेंटर, हरिद्वार । उत्तराखंड के हरिद्वार में शिवालिक नगर स्थित प्रदेश स्तरीय कार्यालय में बैठक के दौरान मारपीट करने के आरोप में घिरे बसपा के प्रदेश अध्यक्ष समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। गैंस प्लांट चौकी पुलिस ने तहरीर की जांच के बाद यह मुकदमा दर्ज किया है। 21 अगस्त को बसपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष चुडिय़ाला भगवानपुर निवासी लोकेंद्र कुमार ने रानीपुर कोतवाली की गैंस प्लांट चौकी में तहरीर दी थी। तहरीर में बसपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष लोकेंद्र कुमार ने बताया था कि 20 अगस्त को शिवालिक नगर स्थित बसपा कार्यालय में कार्यकर्ता के साथ मारपीट की गयी। बैठक के दौरान बसपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष लोकेंद्र कुमार ने प्रदेश अध्यक्ष सतीश कुमार से भगवानपुर विस में कार्यक्रम रखने की बात कही थी। आरोप है कि प्रदेश अध्यक्ष ने इसे अनसुना कर दिया। आरोप है कि कुछ देर बाद बसपा प्रदेश के साथ अलग से वार्ता के दौरान प्रदेश अध्यक्ष सतीश कुमार, भगवानपुर विस संयोजक तीरथ पाल, जोन कार्डीनेटर योगेश कुमार, मोनू राणा ने लोकेंद्र कुमार समेत आधादर्जन समर्थकों के साथ मारपीट की थी। उन्होंने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की थी। इस पर गैस प्लांट चौकी प्रभारी मनीष नेगी ने दोनों पक्षों के बयान लिए थे। सीओ सदर जेपी जुयाल ने बताया कि रानीपुर कोतवाली में बसपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश कुमार समेत तीरथ पाल, योगेश कुमार, मोनू राणा के खिलाफ मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। उधर, बसपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश कुमार ने आरोपों को निराधार बताया है। कहा कि शिकायतकर्ता पार्टी का कार्यकर्ता नहीं है। बताया कि उनके खिलाफ साजिश की जा रही है। मुकदमा दर्ज होने के बारे में जानकारी मिली है
uthrakhand

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






Latest post