` बस ने राहगीर को मारी टक्कर, मौत

बस ने राहगीर को मारी टक्कर, मौत

bus shot hit the passer, death share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, सीहोर: जिले में भोपाल-इन्दौर मार्ग पर ग्राम बेदाखेडी के पास तेज गति से चल रही चार्टेड बस ने राहगीर को आज सुबह कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आष्टा पुलिस थाना प्रभारी बी डी बीरा ने बताया कि इस हादसे के बाद चार्टेड बस सड़क किनारे गड्ढे में उतर गई। हालांकि, बस में सवार कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि मृतक की पहचान घनश्याम के रूप में की गई है। बीरा ने बताया कि घटना के वक्त इलाके में घना कोहरा छाया हुआ था, जिसके चलते दृष्यता काफी कम थी। उन्होंने कहा कि घटना की सूचना के बाद आष्टा पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

bus shot hit the passer, death

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post