ढाका : बांग्लादेश ने इतिहास रचते हुए टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ पहली जीत दर्ज कर ली है। मीरपुर के शेर बांग्ला नेशनल स्टेडियम पर इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने इंग्लैंड को 108 रन से हराकर यह इतिहास रचा। इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच 13 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में यह बांग्लादेश की पहली जीत है। बांग्लादेश की तरफ से अपने करियर का दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे 19 साल के ऑफ ब्रेक गेंदबाज मेहदी हसन शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड की दूसरी पारी के छह विकेट लेने में कामयाब हुए। उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी के भी छह विकेट लिये थे। इस तरह इस मैच में उन्हें 12 विकेट मिले। मेहदी हसन ने बांग्लादेश की तरफ से एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है। गौर हो कि पहले यह रिकॉर्ड बांग्लादेश के एनामुल हक़ जूनियर के नाम था। इसके अलावा बांग्लादेश के लिए एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में मेहदी हसन पहला स्थान पर पहुंच गए हैं।