` बागी नेताओं पर पार्टी हाईकमान जल्द करेगी कार्रवाईः मान
Latest News


बागी नेताओं पर पार्टी हाईकमान जल्द करेगी कार्रवाईः मान

Action will be taken on the leaders who left party soon: Mann share via Whatsapp

Action will be taken on the leaders who left party soon: Mann

इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः
पंजाब में आम आदमी पार्टी के सीनियर लीडर और स्टार प्रचारक भगवंत मान ने आज जालंधर स्थित पंजाब प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता की है। इस दौरान उन्होंने कहा की पंजाब में विधान सभा सेशन सिकुड़ कर रह गया है। यह सेशन कम से कम पंद्रह बीस दिन चलना चाहिए ताकि पंजाब के हर मुद्दे पर बात हो सके । भगवंत मान ने कहा की पंजाब में आम आदमी पार्टी की पोजीशन बिलकुल  ठीक है। भगवंत मान ने कहा की सुखपाल खैरा जो कुछ कर रहे हैं उस पर पार्टी द्वारा अनुश्नात्मक कारवाही की जा सकती है। राहुल गाँधी द्वारा 1984 के दंगो में कोंग्रेस का हाथ न होने पर भगवंत मान ने कहा की खुद कोंग्रेसी नेता और पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह इस बात की माफ़ी मांग चुके है।कल रक्खड पुनिया के मौके पर पंजाब के बाबा बकाला में होने वाले कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी की तरफ से तैयारियों का जायजा लेने के लिए आप के सीनियर नेता भगवंत वहाँ पहुंचे जिसके बाद उन्होंने जालंधर में एक प्रेस वार्ता की ।  पंजाब में बर्गाडी काण्ड , नशे किसानो की आत्महत्या जैसे मामलों पर विस्तार से चर्चा हो सके। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर वार करते हुए कहा की कैप्टन साहब शहीदों की बरसी मनाने नहीं जाते पर विदेशी मित्रों का जन्मदिन जरुर मनाते हैं। सुखपाल खैरा द्वारा विधायकों के साथ अलग मीटिंग करने को लेकर उन्होंने कहा की सुखपाल खैहरा को मनाने और उनसे बात करने कई बार आप नेता उनके पास गए हैं पर सुखपाल खैरा उनसे नहीं मिले . इससे जाहिर होता है की सुखपाल खैरा पार्टी से अलग चलने का मन बना चुके हैं और बैंस ब्रदर के साथ मिलकर कोई नए फ्रंट की तैयारी कर रहे हैं  इस बात में अब कोई दो राय नहीं की पार्टी उन पर अनुश्नात्मक कार्यवाही कर सकती है और उन्हें पार्टी से निकाला भी जा सकता है। नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा डेरा बाबा नानक में करतारपुर गुरुद्वारा साहिब के कोरिडोर को खुलवाने के मामले में भगवंत मान ने कहा की वह खुद उस जगह गये हुए हैं, और इस मामले में राजनीति न  कर सहमत हैं की करतारपुर कोरिडोर खोला जाना चाहिए ताकि भारत के सिख्ख श्रद्धालू वहां जाकर माथा टेक सकें ।

Action will be taken on the leaders who left party soon: Mann

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी