` बाजार की शुरुआत सुस्ती के साथ, सैंसेक्स 50 अंक कमजोर

बाजार की शुरुआत सुस्ती के साथ, सैंसेक्स 50 अंक कमजोर

Sensex down 50 points in early trade share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली।
कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते घरेलू बाजारों में भी दबाव देखने को मिल रहा है। सैंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 9630 के करीब आ गया है, जबकि सैंसेक्स में 50 अंकों तक की गिरावट दिखी है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी सुस्ती का माहौल है। बैंकिंग, ऑटो, आईटी, मेटल, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी गिरकर 23,630 के नीचे फिसल गया है। हालांकि एफएमसीजी, कैपिटल गुड्स और रियल्टी शेयरों में खरीदारी आई है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 57 अंक यानि 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 31,240 के स्तर पर कारोबार कर रहा है ,वहीं एन.एस.ई. का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 29 अंक यानि 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 9,625 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में एच.सी.एल. टेक, अंबुजा सीमेंट, वेदांता, पावर ग्रिड, ओ.एन.जी.सी., विप्रो, टाटा स्टील, मारुति सुजुकी और एच.डी.एफ.सी. 1.5-0.5 फीसदी तक गिरे हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में एलएंडटी, सन फार्मा, एशियन पेंट्स, एच.यू.एल., एन.टी.पी.सी. और एचयूएल 1.6-0.25 फीसदी तक बढ़े हैं।

Sensex down 50 points in early trade

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIANEWSCENTRE

Leave a comment






11

Latest post