` बाढ प्रभावित तीन गाँवों में बिजली सप्लाई बहाल

बाढ प्रभावित तीन गाँवों में बिजली सप्लाई बहाल

POWER SUPPLY IN THREE MORE MAROONED VILLAGES RESTORED share via Whatsapp

POWER SUPPLY IN THREE MORE MAROONED VILLAGES RESTORED

·        TOTAL 14 VILLAGES OUT OF 21 FLOOD AFFECTED VILLAGES GETTING POWER SUPPLY

अब तक बाढ प्रभावित 21 गाँवों में से 14 में बिजली सप्लाई शुरू

इंडिया न्यूज सेंटर,लोहियां,जालंधरः
बाढ प्रभावित गाँवों के लोगों को बड़ी राहत प्रदान करते हुए जिला प्रशासन ने तीन और गाँवों में बिजली स्पलाई को बहाल कर दिया गया और अब तक कुल 21 बाढ प्रभावित गाँवों में से 14 गाँवों में बिजली स्पलाई निर्विघ्न चालू कर दी गई है ।  जिलाधीश जालंधर  वरिन्दर कुमार शर्मा ने जानकारी देते बताया कि पंजाब स्टेट शक्ति कारपोरेशन लिमटिड के आधिकारियों ने गाँव मंडाला, नसीरपुर और जानीया में बिजली स्पलाई को बहाल कर दिया गया है। उन्होनें बताया कि बिजली विभाग ने इससे पहले गाँव गटी रायपुर ,गटी बख्स, कमालपुर, जकारपुर, ककड कलाँ, फतेहपुर, नया गाँव खालेवाल, कंग खुरद, जलालपुर, सरदारवाला और कोठा में रविवार तक बिजली स्पलाई को बहाल कर दिया गया है। उन्होनें बताया कि बाढ प्रभावित गाँवों में पानी कम होना शुरू हो गया तो बाढ प्रभावित गाँवों में बिजली स्पलाई को बहाल करने के लिए हर प्रयास किये जा रहे हैं। बिजली विभाग के आधिकारियों की प्रशंसा हुए जिलाधीशकरते ने कहा कि बाढ प्रभावित गाँवों में बिजली बहाल करके लोगों को बड़ी राहत दी की गई है। उन्होनें कहा कि बाकी बचे गाँवों में भी जल्दी बिजली स्पलाई शरू की जा रही है। उन्होनें कहा कि जिला प्रशासन लोगों को किसी भी कीमत पर राहत पहुँचाने के लिए वचनबध है। कार्यकारी इंजीनियर (सीटी डिविज़न) पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमटिड गुरप्रीप सिंह ने बताया कि जैसे ही बाढ प्रभावित गाँवों में पानी कम हो रहा है बिजली विभाग के स्टाफ की तरफ से गाँवों में बिजली बहाल की जा रही है। उन्होनें कहा कि इसके इलावा बचे हुए गाँवों में भी जल्दी बिजली बहाली के यत्न किये जा रहे हैं। उन्होनें बताया कि बाढ प्रभावित गाँवों में बिजली विभाग के बुनियादी ढांचे जैसे कि बिजली मीटर, तारों, खम्बे और ट्रांसफार्मर के हुए नुकसान का भी अनुमान लगाया जा रहा है।

POWER SUPPLY IN THREE MORE MAROONED VILLAGES RESTORED

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post