इंडिया न्यूज सेंटर, कानपुर। शहर में एक पिता ने 16 साल की मासूम बेटी के साथ रेप करने की कोशिश की। मां को जब इसकी जानकारी हुई तब उसने पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए आरोपी पिता को रविवार को अरेस्ट कर लिया है। मामला शहर के नौबस्ता थाना क्षेत्र सिमरा गांव का है। यहां पीडि़ता ने बताया कि मेरे पिता को गांजा पीने की आदत थी और मां को बुरी तरह से मारते थे। मेरी 11वी की पढाई भी बीच में छुड़वा दी। इसके बाद मां हम लोगों को लेकर सात साल पहले मायके चली गई थी। अभी करीब दो महीने पहले हम वापस आए थे, जिसके बाद मेरे पिता की मुझपर ऊपर बुरी नजर थी। वह कई बार वह मुझे अकेले में बुलाते थे। मां जब किसी काम से बाहर गई , तब उन्होंने रेप करने की कोशिश की। मना करने पर मुझे और मेरे छोटे भाई को बुरी तरह से पीटा। किसी तरह घर से बाहर निकलकर मैंने खुद को बचाया। मां के घर वापस आते ही बेटी ने अपनी आप बीती सुनाई। इसके बाद मां ने पति के खिलाफ पुलिस स्टेशन में जाकर मामला दर्ज कराया और उसे अरेस्ट कर लिया गया।