` बाबा बर्फानी की यात्रा में दिखने लगा कश्मीर के बिगड़े हालातों का असर

बाबा बर्फानी की यात्रा में दिखने लगा कश्मीर के बिगड़े हालातों का असर

Baba blossomed in Visakhapatnam: The impact of Kashmir's deteriorating condition share via Whatsapp


इंडिया न्यूज सेंटर, जालंधरः
कश्मीर में बिगड़े हालात का असर बाबा बर्फानी की सालाना यात्रा पर भी पड़ा है। यात्रियों की रजिस्ट्रेशन में भारी कमी आई है। जालंधर के बैंकों में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले 50 फीसदी कम है। जे.एंड.के. बैंक के एच.ओ.डी. (एग्जीक्यूटिव) सिद्धार्थ ने बताया कि रजिस्ट्रेशन पहली मार्च से शुरू हो गई थी। हर रोज 40 फार्म देने का कोटा है। अब तक महज 689 लोगों ने ही रजिस्ट्रेशन करवाई है। पिछले साल 1200 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो गई थी। बैंक के पास पहलगाम के लिए 7 जुलाई बालटाल के लिए 13 जुलाई के बाद के सभी फार्म अभी पड़े हुए हैं।
पी.एन.बी. मेन ब्रांच में सीनियर मैनेजर सतविंदर तथा श्री अमरनाथ यात्रा का काम संभाल रही सी.टी.ओ. हिना ने बताया कि इस बार पहलगाम के लिए 15 जुलाई बालटाल के लिए 9 जुलाई तक की ही रजिस्ट्रेशन हुई है। कुछ दिन श्रद्धालु फार्म लेने आते रहे लेकिन अब गिनती काफी कम हो गई है। पिछले साल के मुकाबले इस बार करीब 50 फीसदी कम रजिस्ट्रेशन कम हुई है। मेन ब्रांच में पहलगाम के 15 जुलाई बालटाल के 9 जुलाई के बाद के फार्म पड़े हुए हैं।

Baba blossomed in Visakhapatnam: The impact of Kashmir's deteriorating condition

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIANEWSCENTRE

Leave a comment






11

Latest post