इंडिया न्यूज सेंटर, लखनऊ : योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अच्छे संस्कार वाले हैं। ये बात बाबा रामदेव ने बुधवार को लखनऊ के लोकभवन में पतंजलि फूड पार्क के शिलान्यास के दौरान कही। बाबा रामदेव ने बताया कि नोएडा में सोलह सौै करोड़ की लागत से पतंजलि फूड पार्क बनेगा और आठ हजार लोगों को सीधे रोजगार मिलेगा। इस दौरान मुख्य सचिव राहुल भटनागर भी मौजूद रहे। बाबा रामदेव ने कहा कि मुख्य सचिव बोलते कम और काम ज्यादा करते हैं। इस दौरान सीएम अखिलेश यादव ने फूड पार्क के लिए बाबा रामदेव को बधाई दी। अखिलेश यादव ने कहा, आज के समय के हिसाब से आप जिन चीजों को लेकर आए जिस वक्त आप योग लेकर आए थे उस वक्त देश को योग की जरूरत थी। लोग योग भूल गए थे। देश में सबसे ज्यादा योग को लोकप्रियता दिलाने में बाबा रामदेव का हाथ है।