` बारिश के कारण 8 जनवरी की बजाये 12 जनवरी को लगेगा किसान बाजार

बारिश के कारण 8 जनवरी की बजाये 12 जनवरी को लगेगा किसान बाजार

The rains will be on January 12 instead of January 8 Farmers Market share via Whatsapp

पठानकोट, जितेन्द्र शर्माः दो दिन लगातार हुई भारी बारिश के कारण खेतीबाड़ी विभाग की ओर से 8 जनवरी को लगाया जाने वाला किसान बाजार स्थगित कर दिया गया है। सप्ताह के हर रविवार को लगाया जाने वाला यह किसान बाजार अब 12 जनवरी को लगाया जाएगा। यही नहीं 13 जनवरी को लोहड़ी होने के कारण यह किसान बाजार खास भी होगा। इस बार के किसान बाजार में सब्जियों, दूध उत्पादों के साथ-साथ गन्ने का जूस, खीर, सरसों का साग आदि भी लोगों के लिए लगाया जाएगा। यह जानकारी ब्लॉक खेतीबाड़ी अधिकारी डॉ अमरीक सिंह ने दी। उन्होनें बताया हर रविवार की तरह इस रविवार यानि 8 जनवरी को भी किसान बाजार इंदिरा कॉलोनी स्थित खेतीबाड़ी कार्यालय में लगाया जाना था। लेकिन दो दिन लगातार हुई बारिश की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया है। उन्होनें बताया कि बारिश के कारण बाजार में बेची जाने वाली सब्जियां किसान खेतों में से नहीं तोड़ पाये हैं। इसलिए किसान बाजार को स्थगित कर दिया गया है। अब यह किसान बाजार 12 जनवरी को लगाया जाएगा। उन्होनें बताया कि इस किसान बाजार में लोहड़ी पर्व के मददेनजर गन्ने का जूस, खीर, सरसों का साग आदि भी लगाया जाएगा।

The rains will be on January 12 instead of January 8 Farmers Market

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post