` बाल-बाल बची खेल मंत्री यशोधरा, हादसा टला

बाल-बाल बची खेल मंत्री यशोधरा, हादसा टला

Sports Minister Yashodhara narrowly survived, disaster averted share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, भोपालः कोहरे की वजह से मंगलवार सुबह भोपाल एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होते हुए बच गया। लैंडिंग के दौरान पायलट को कोहरे की वजह से रनवे नहीं दिखाई दे रहा था। इसलिए उसने सूझबूझ दिखाते हुए विमान को उतारने की बजाए उड़ाते रहना ही ठीक समझा। एयर इंडिया के विमान में प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया सहित चालीस यात्री सवार थे। जानकारी के मुताबिक सुबह दिल्ली से भोपाल आने वाला एयर इंडिया का विमान भोपाल पहुंचा तो पायलट को घने कोहरे की वजह से लैंडिंग के दौरान रनवे नजर नहीं आया। इसके बाद वह कुछ देर तक आसमान में ही विमान को उड़ाता रहा, कुछ देर बाद उसने एयर ट्राफिक कंट्रोल को इसकी सूचना दी और फिर धीरे-धीरे विमान को नीचे लाया और रनवे नजर आते ही उसने लैंड करा दिया। जब विमान में सवार चालीस यात्रियों को इसकी जानकारी लगी तो वे घबरा गए थे, उन्हें डर था कि कहीं कोई हादसा न हो जाए। 

Sports Minister Yashodhara narrowly survived, disaster averted

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post