इंडिया न्यूज सेंटर, हैदराबाद: बहुचर्चित फिल्म बाहुबली के फिल्म निर्माताओं के आवास पर आयकर विभाग द्वारा छापा मारे जाने की खबर है। खबर है कि हाल ही में फिल्म के निर्माताओं ने वितरकों से एडवांस के रूप में पैसे लिए थे, इसी के बाद आयकर विभाग ने छापा मारा है। छापा फिल्म के प्रड्यूसर सोभू यरलागद्दा और प्रसाद देवीनेनी के ऑफिस पर मारा गया। बता दें कि एसएस राजमौली निर्देशित यह फिल्म भारत की अब तक की सबसे बड़े बजट की फिल्म है। फिल्म से राजमौली और अभिनेता प्रभाष को काफी सराहना मिली है। इसकी अगली कड़ी यानी बाहुबली-2 का हाल ही में फस्र्ट लुक जारी हुआ था जो अप्रैल में रिलीज होने की संभावना है।