इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: दक्षिण भारतीय फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री काजल अग्रवाल बाहुबली 3 में काम करना चाहती हैं। काजल अग्रवाल ने कहा कि अगर फिल्म बाहुबली का तीसरा पार्ट बनता है और निर्देशक एसएस राजामौली उन्हें इसमें काम करने का मौका देते हैं तो वे अपने सभी काम छोडऩे को तैयार हैं। हालांकि, राजामौली पिछले दिनों तीसरे भाग के निर्माण से इनकार कर चुके हैं। काजल अग्रवाल ने कहा मैंने इसमें अभिनय नहीं किया, लेकिन मुझे उस फिल्म पर गर्व है, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर की थी। मैं बाहुबली के निर्देशक राजामौली से प्रभावित हूं, जिन्होंने इस बड़े बजट की फिल्म बनाने का जोखिम उठाया। फिल्म को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली, जिस पर उन्हें गर्व होना लाजिमी है।