` बिटकॉइन और ब्लॉकचैन पर साई कालेज में सेमिनार हुआ

बिटकॉइन और ब्लॉकचैन पर साई कालेज में सेमिनार हुआ

Bitcoin and Blokcan Sai College at the seminar. share via Whatsapp

प्रदीप जैन, जंडियाला गुरुः   श्री साईं ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट में चेयरमैन इंजीनियर एस के पुंज की अध्यक्षता में बिटकाँन व ब्लाकचैन टैक्नाँलाजी के विषय पर सेमिनार का आयोजन तृप्ता पुंज की उपस्थिति में जुनियर एमडी अनुभा पुंज की देखरेख में कैंपस के डायरेक्टर डाक्टर संजय बहल ने बिटकाँन व ब्लाँकचैन टैक्नालाँजी के विषय पर डॉ संजय बहल ने सुनील अग्रवाल का स्वागत किया।इसके इलावा 100 से ज्यादा एम बी ए ,बी बी ए ,बी सी ए ,एम सी ए ,बी एससी आई टी ,बी टेक् आई टी और ऍम टेक आई टी के छात्रों ने भाग लिया। सुनील अग्रवाल ने  बिटकॉइन और ब्लाँकचैन टेक्नोलॉजी के उपयोग में बताया और कहा कि इससे ट्रांसजेक्शन्स का रिकॉर्ड सुरक्षित रूप में रखा जा सकता है। इस टेक्नोलॉजी का सफलतापूर्वक उपयोग डिजिटल करंसी  और नॉन फाइनेंशियल क्षेत्र जैसे हेल्थ केयर ,साइबर सिक्योरिटी ,ऑटोमोबाइल ,मीडिया ,ट्रेवल हॉस्पिटैलिटी  ,एनर्जी ,व स्मार्ट सिटी में प्रयोग किया जा चूका है।छात्रों ने बिटकॉइन टेक्नोलॉजी से सम्बंधित स्वाल माहिरों से पूछे ।इस तरह यह सेमिनार छात्रों के लिए भरपूर जानकारी भरा रहा।  इस अवसर पर डॉ सरबजीत कौर हेड ऑफ़ मैनेजमेंट विभाग ,डॉ बख्शीश सिंह गिल हेड ऑफ़ सी एस ई आई टी और इंजीनियर कुलविंदर सिंह पड्डा हेड ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग हाज़िर थे।                       

Bitcoin and Blokcan Sai College at the seminar.

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post