` बिना रजिस्ट्रेशन नंबर के विज्ञापन देने वाले ट्रैवल एजेंटस पर होगी कार्रवाई-डीसी
Latest News


बिना रजिस्ट्रेशन नंबर के विज्ञापन देने वाले ट्रैवल एजेंटस पर होगी कार्रवाई-डीसी

DC WARNS TRAVEL AGENTS OF STRICT ACTION IF ADVERTISEMENT WAS ISSUED SAN REGISTRATION NUMBER share via Whatsapp

  DC WARNS TRAVEL AGENTS OF STRICT ACTION IF ADVERTISEMENT WAS ISSUED SAN REGISTRATION NUMBER

MOVE AIMED AT SAVING PEOPLE FROM THE CLUTCHES OF UNAUTHORIZED TRAVEL AGENTS

 गैरकानूनी ट्रैवल एजेंटों के जाल से लोगों को बचाने के लिए प्रशासन ने उठाया कदम

प्रकाशक को विज्ञापन की जांच करने के बाद रजिस्ट्रेशन की कापी अपने पास भी रखनी होगी

इंडिया न्यूज सेंटर,जालन्धरः
जिलाधीश वरिंदर कुमार शर्मा ने कहा कि उन ट्रैवल एजेटों के खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी जो विज्ञापनों में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं देते है। इस पर अधिक जानकारी देते हुए जिलाधीश ने कहा कि इस बात को अनिवार्य कर दिया गया कि प्रत्येक ट्रैवल एजेंट को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर उनके द्वारा दिए गए विज्ञापन में देना होगा । उन्होनें कहा कि ट्रैवल ऐजेंटों के द्वारा कोई भी विज्ञापन चाहे वह इलेट्रॉनिक या प्रिंट मीडीया , न्यूज चैनल , दीवारों या किसी व्हीकल पर लगाया गया हो उस पर भी रजिस्ट्रेशन नंबर लिखना जरूरी है ।  शर्मा ने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही को सहन नहीं किया जाएगा और जिला प्रशासन की तरफ से उस के खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी ।  जिलाधीश ने बताया कि प्रत्येक प्रकाशक को विज्ञापन की जांच करने के बाद रजिस्ट्रेशन की कापी अपने पास भी रखनी होगी ऐसा ना करने पर उसके खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी ।उन्होनें ट्रैवल ऐजेंटों से भी कहा कि विज्ञापन पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर लिखना विश्वसनीय बनाये । शर्मा ने कहा कि प्रकाशक और प्रसारित करने वाले से अपील की कि वह विज्ञापन प्रकाशक/ प्रसारित करते समय रजिस्ट्रेशन की कापी अपने पास जरूर रखे ।जिलाधीश ने कहा कि यह अभियान लोगों को अनाधिकारित ट्रैवल एजेंटों के जाल से बचाने के लिए चलाया गया है । उन्होनें कहा कि जिला प्रशासन की तरफ से पहले भी रजिस्टर्ड  ट्रैवल एजेंट के नाम जिला प्रशासन की वैबसाईट www.jalandhar.nic.in  पर अपलोड किए जा चुके है । उन्होनें कहा कि जो लोग विदेश जाने के इच्छुक है वह जिला प्रशासन की वैबसाईट पर इन अधिकारित ट्रैवल एजेंटों के बारे में जानकारी जरूर प्राप्त कर लें । इसके इलावा वैबसाईट से टिकट एजेंटों और परामर्श फार्म के बारे में जानकारी एकत्रित की जा सकती है ।

DC WARNS TRAVEL AGENTS OF STRICT ACTION IF ADVERTISEMENT WAS ISSUED SAN REGISTRATION NUMBER

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी