इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्लीः बंगाली ब्यूटी बिपाशा बसु का आज जन्मदिन है. इसके साथ ही बिपाशा 38 साल की हो गई हैं। इस खास दिन पर उनके दोस्तों और बॉलीवुड के कोस्टार्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर विश किया और उनके पति करण ने तो उन्हें बेहद अनोखे अंदाज में बर्थडे की बधाई दी। बता दें कि बिपाशा और करण की शादी के बाद बिपाशा का यह पहला जन्मदिन है और इस खास दिन को और भी खास बनाने के लिए दोनों ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं। करण सिंह ग्रोवर ने इंस्टाग्राम पर अपनी और बिपाशा की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और लिखा है कि 'दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की को हैपी बर्थडे... ईश्वर करें कि गुजरते साल के साथ तुम्हारी मुस्कान और भी ब्राइट हो जाए और तुम्हारी हंसी और भी लाउड...'
बॉलीवुड के दोस्तों ने भी सोशल मीडिया पर किया बिप्स को बर्थडे विश...अभिषेक बच्चन ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि मेरी सबसे प्रिय बिप्पी को हैपी बर्थडे...आज कुछ कार्ब्स खाना!!! बहुत सारा प्यार।