` बिरयानी में बीफ मिलने के मामले ने पकड़ा तूल

बिरयानी में बीफ मिलने के मामले ने पकड़ा तूल

KHATTAR share via Whatsapp
इंडिया न्यूज सेंटर, चंडीगढ़ : बीफ का मामला फिर तूल पकड़ गया है। अब हरियाणा के मेवात में बिरयानी में बीफ की जांच को लिए गए सैंपल ने हडक़ंप मचा दिया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अफसरों और गो सेवा आयोग को कड़ी फटकार लगाते हुए इस मामले में अफसरों के साथ-साथ गो सेवा आयोग को भी सख्त हिदायत दी है। दरअसल ये बात भी सामने आई है कि ये सैंपल सरकार के संज्ञान में लाए बिना भरे गए। जांच में कुछ सैंपल में बीफ की पुष्टि भी हुई है। गौर हो कि मेवात जिले के कुछ कस्बों के बाजारों में बिक रही बिरयानी में बीफ मिला है। हिसार के लाला लाजपतराय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय की जांच लैब से इसकी पुष्टि हुई है। हालांकि विश्वविद्यालय की ओर से इस बारे में अधिकारिक तौर पर बयान नहीं आया है।
KHATTAR

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






Latest post