` बीएचयू बना जंग का मैदान, जूनियर डॉक्टरों व छात्रों के बीच हुई भिड़ंंत
Latest News


बीएचयू बना जंग का मैदान, जूनियर डॉक्टरों व छात्रों के बीच हुई भिड़ंंत

BHU share via Whatsapp
इंडिया न्यूज सेंटर, वाराणसी। बीएचयू कैंपस में किसी बात को लेकर ट्रॉमा सेंटर में छात्रों और रेजीडेंट डॉक्टरों में मारपीट हो गई। नाराज छात्रों ने करीब दर्जनों बाइक आग के हवाले कर दी। बवाल की सूचना पर डीएम और एसएसपी मौके पर पहुंचे। अभी तक स्थिति तनावपूर्ण है। घटना के विरोध में जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर हैं। बताया जाता है कि बीए सेकेंड ईयर के छात्र शुभम तेवतिया अपने फ्रेंड प्रभात उपाध्याय के साथ ट्रॉमा सेंटर में ड्रेसिंग कराने गए थे। उन्होंने देखा कि वहां पर डॉक्टर हंसी-ठिठोली कर रहे थे, छात्रों ने ऐसा करने से उन्हें मना किया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। बाद में जुटे छात्रों ने प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों और रेजीडेंट डॉक्टरों को जमकर धुना। इसी बीच यह अफवाह फैल गई कि छात्रों को बंधक बना लिया गया है। यह सुनते ही दर्जनों की संख्या में छात्र आकर हंगामा करने लगे। तभी तीनों छात्रों को बीएचयू अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया। उसके बाद यहां भी छात्र हंगामा करने लगे। बवाल बढऩे पर छात्रों को कबीरचौरा अस्पताल में भेज दिया गया। बवाल की खबर पर छात्रों की टोली हॉस्टल से बाहर निकल गई। नाराज छात्र डॉक्टरों के हॉस्टल धनवंतरि पहुंचे। वहां खड़ी कई बाइकों को आग के हवाले कर दिया गया। इस दौरान हॉस्टल पर पत्थर भी चलाए गए। दो घंटे के बवाल के बाद मौके पर डीएम एसएसपी पहुंचे। बवाल को लेकर दोनों पक्षों ने तहरीर दी है। अभी रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई है।
BHU

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी