इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: बीएमसी (मुंबई महानगर पालिका) ने बॉलीवुड ऐक्टर अर्जुन कपूर के घर की छत पर बने अवैध जिम को तोडक़र गिरा दिया है। ढहाने के इस काम में हुए खर्च के लिए ऐक्टर को भरपाई भी करनी पड़ेगी। बीएमसी के एक अधिकारी के मुताबिक यह चार्ज करीब 10 हजार रुपए है, जो उन्हें ऐक्टर से वसूलने हैं। अधिकारी का कहाना है कि कपूर ने जो छत पर अपने पर्सनल जिम के लिए 30/16 स्क्वायर फीट का कंस्ट्रक्शन तैयार किया है, उसके लिए परमिशन नहीं ली गई। इसकी शिकायत एक ऐक्टिविस्ट ने बीएमसी से की थी, जो इस बिल्डिंग के निवासी नहीं हैं। बीएमसी ने ऐक्टर को सबसे पहला नोटिस मार्च में भेजकर इस अवैध कंस्ट्रक्शन के बारे में पड़ताल की थी। इसके बाद अर्जुन के मैनेजर वार्ड ऑफिसर से मिले और इसके लिए उन्होंने थोड़ा वक्त मांगा, लेकिन जब इस मामले में ऐक्टर की ओर से कोई ऐक्शन नहीं लिया गया तो इस निर्माण को ढहाने के लिए नोटिस भेजा। हालांकि अर्जुन कपूर इस पर कुछ कहने से बच रहे हैं, पर बीएमसी के असिस्टेंट म्यूनिसिपल कमिशनर ऑफ के पराग मसुरकर ने बताया कि गैरकानूनी तरीके से बनाए गए टेरस जिम को हमने गिरा दिया है।