` बीएसएनएल ग्राहक दुनिया भर के 4.4 करोड़ वाई-फाई हॉटस्पॉट से हो सकते हैं कनेक्ट

बीएसएनएल ग्राहक दुनिया भर के 4.4 करोड़ वाई-फाई हॉटस्पॉट से हो सकते हैं कनेक्ट

BSNL's 4.4 million customers around the world can connect to Wi-Fi hotspots share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल की निगाह अंतरराष्ट्रीय रोमिंग बाजार पर है। इसी के मद्देनजर बीएसएनएल ने टाटा कम्युनिकेशंज के साथ भागीदारी की है। बीएसएनएल अब अपने ग्राहकों को वैश्विक स्तर पर निश्चित मूल्य 999 रुपये में 4.4 करोड़ वाई-फाई हॉटस्पॉट तक पहुंच उपलब्ध कराएगा। बीएसएनएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने कहा, बीएसएनएल इस तरह बड़ा कदम उठाने वाली पहली भारतीय मोबाइल ऑपरेटर है। इससे हमारे मोबाइल ग्राहक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वाईफाई का इस्तेमाल कर सकेंगे। श्रीवास्तव ने कहा, हमारे ग्राहकों की विदेश यात्रा के दौरान उन्हें हाई स्पीड डेटा सर्विस देने के लिए हमने टाटा कम्युनिकेशंज के साथ भागीदारी की है। वे इन हॉटस्पॉट पर निश्चित कीमत में असीमित डेटा का लाभ उठा सकेंगे। ग्राहक इस वाई-फाई प्लान को बीएसएनएल के मोबाइल ऐप के जरिए ऐक्टिवेट कर सकेंगे। तीन दिन के प्लान का मूल्य 999 रुपये, 15 दिन का 1,599 रुपये तथा 30 दिन का 1,999 रुपये होगा।

BSNL's 4.4 million customers around the world can connect to Wi-Fi hotspots

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post