` बीकानेर में पकड़े गए 2 संदिग्ध जासूस

बीकानेर में पकड़े गए 2 संदिग्ध जासूस

2 suspected spies arrested in Bikaner share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, बीकानेर: बार्डर के साथ लगते इलाके खाजूवाला में देर रात 2 संदिग्ध जासूस गिरफ्तार किए जाने की खबर है। यह संदिग्ध जासूस लोगों को 25 लाख रुपये का लालच देकर बीएसएफ की जानकारी मांग रहे थे। गांववालों ने इन दोनों संदिग्धों को पकडक़र  बीएसएफ पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। दोनों संदिग्धों का नाम सुभाष और सुरेंद्र बताया जा रहा है। खाजूवाला बीकानेर सीमांत के सबसे संवेदनशील इलाकों में से एक है। यहां महज कुछ दिन पहले कश्मीर से आने वाली सेब की सप्लाई में अलगाववादी नारे लिखे मिले थे। ऐसे में पूरे इलाके में अलर्ट है और हर संदिग्ध गतिविधि पर पुलिस की पैनी नजर है।

2 suspected spies arrested in Bikaner

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post