` बीमार बेटी के मजबूर बाप ने फेसबुक पर मांगी मदद
Latest News


बीमार बेटी के मजबूर बाप ने फेसबुक पर मांगी मदद

Sick daughter forced father sought help on Facebook share via Whatsapp

कोलंबो: पाकिस्तान के एक परिवार की छह साल की बच्ची मारिया दुर्लभ आनुवांशिक बीमारी से पीडि़त है। बीमारी के कारण इस बच्ची के शरीर में बहुत दर्द होता है। अगर इस बच्ची का इलाज नहीं किया गया तो कुछ ही समय में वह चलने फिरने से भी लाचार हो जाएगी क्योंकि यह बीमारी उसकी रीढ़ की हड्डी को प्रभावित कर रही है। मारिया के पिता शाहिदुल्ला बताते हैं कि अमरीका के एक अस्पताल ने मारिया कामुफ्त इलाज हो सकता है लेकिन इस्लामाबाद स्थित अमरीकी दूतावास ने 2 बार उसके परिवार को अमरीकी वीजा देने से इंकार कर दिया है। वीजा न मिलने से पिता बहुत निराश हैं क्योंकि उनकी बच्ची का इलाज नहीं हो पा रहा। लाचार शाहिदुल्ला ने अब अमरीकी वकील और मीडिया से मदद मांगी है। इसके साथ ही उन्होंने फेसबुक पर भी मदद की गुहार लगाते हुए अभियान शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि बेटी को बचाने का यही अंतिम तरीका है। अमरीका में इसी साल 2 नवंबर को को लडक़ी का इलाज किया जाना है। वह हर संभव व्यक्ति के सामने गुहार लगा रहे हैं कि मारिया का मामला अलग है। शाहिद रावलपिंडी में कंबलों की छोटी सी दुकान चलाते हंै। 

Sick daughter forced father sought help on Facebook

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी