` बीसीसीआई को फिर झटका, स्वतंत्र ऑडिटर होगा नियुक्त

बीसीसीआई को फिर झटका, स्वतंत्र ऑडिटर होगा नियुक्त

Then blow to BCCI, has appointed independent auditor share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: देश की शीर्ष अदालत से बीसीसीआई को झटके लगना जारी है। एफिडिेविट कोर्ट में पेश करने के अलावा कोर्ट ने कहा है कि लोढा पैनल एक स्वतंत्र ऑडिटर नियुक्त करेगा जो बीसीसीआई के तमाम दिए जाने वालों ठेकों की जांच करेगा। कोर्ट ने बीसीसीआई द्वारा राज्य क्रिकेट बोर्डों को फंड जारी करने पर भी रोक लगाई और कहा कि तब तक फंड न दिए जाएं जब तक राज्य के बोर्ड भी लोढा समिति की सिफारिशों को लागू करने के संबंध में एफिडेविट नहीं दे देते। साथ ही कोर्ट में आज यह भी साफ हो गया कि बीसीसीआई प्रमुख अनुराग ठाकुर तीन दिसंबर को कोर्ट में इस संबंध में हलफनामा देंगे। इस मामले में अगली सुनवाई 5 दिसंबर को होगी। कोर्ट ने आज इसी के साथ लोढ़ा पैनल को बड़ी जिम्मेदारी भी दी। लोढ़ा पैनल अब बीसीसीआई के लिए स्वतंत्र ऑडिटर नियुक्त करेगा। 

Then blow to BCCI, has appointed independent auditor

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post