` बीसीसीआई को सुप्रीम कोर्ट की फटकार

बीसीसीआई को सुप्रीम कोर्ट की फटकार

Supreme Court, bcci share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: बीसीसीआई खुद को कानून से ऊपर न समझे और उसे सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन करना ही होगा। बीसीसीआई को ये कड़ी फटकार सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश टीएस ठाकुर ने लगाई। सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी फटकार लगाते हुए चेतावनी दी है कि वह खुद सीधे हो जाएं, वरना कोर्ट को आदेश के जरिए उन्हें सीधा करना पड़ेगा। बुधवार को जस्टिस आरएम लोढा पैनल ने सुप्रीम कोर्ट में रिपोर्ट दाखिल कर कहा कि बीसीसीआई सुधार के लिए दी गई उसकी सिफारिशों को नहीं मान रहा है, इसलिए त्वरित रूप से इस पर सुनवाई होनी चाहिए। इसके अलावा पैनल ने यह भी कहा कि बीसीसीआई के शीर्ष पदाधिकारियों, यानी टॉप बॉसेस को हटा दिया जाए और क्रिकेट प्रशासक नियुक्त किए जाएं व सुप्रीम कोर्ट के 18 जुलाई के आदेश के बाद बीसीसीआई के जो फैसले सिफारिशों के विपरीत लिए गए हों, उन्हें तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए। कोर्ट ने बीसीसीआई को जवाब दाखिल करने के लिए 6 अक्टूबर तक का वक्त दिया है। 

Supreme Court, bcci

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post