इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: बीसीसीआई को बुधवार को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली। कोर्ट ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शेष दो मैचों के लिए पैसा रिलीज करने की उसकी अर्जी को स्वीकार करते 1.33 करोड़ रुपये रिलीज करने का आदेश दिया है। साथ ही अदालत ने अगले साल के कुछ मैचों के लिए बोर्ड को एडवांस की भी इजाजत दे दी है। गौरतलब है कि बीसीसीआई ने भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के शेष दो मैचों के लिए फंड रिलीज करने की गुहार शीर्ष अदालत के समक्ष लगाई थी। बीसीसीआई की जवाबदेही तय करते हुए सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गठित की गई लोढ़ा समिति ने कई सिफारिशें की हैं, इसमें से कुछ सिफारिशें काफी कड़ी हैं जिसमें एक राज्य एक वोट और प्रशासकों के लिए तीन साल का ब्रेक शामिल है।