इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: बीसीसीआई ने टीम इंडिया को दीवाली का तोहफा दे दिया। बीसीसीआई ने खिलाडिय़ों के लिए टेस्ट मैच की फीस दोगुना कर दी है। वर्तमान में खिलाडिय़ों को प्रति मैच 7 लाख रुपए मिलते हैं, जो बढक़र अब 15 लाख रुपए हो जाएंगे। बोर्ड ने रिजर्व खिलाडिय़ों की फीस भी दोगुनी करते हुए 7 लाख रुपए कर दी है। ये घोषणा बीसीसीआई के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने बोर्ड की बैठक में की। बैठक के बाद ठाकुर ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि हम टेस्ट क्रिकेट को प्राथमिकता देना चाहते हैं। हमने युवा खिलाडिय़ों के बीच टेस्ट क्रिकेट के रुझान को बढ़ाने के लिए चर्चा की थी। खिलाडिय़ों को परफार्मेंस के हिसाब से बोनस भी मिलता है।