इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को बीसीसीआई के प्रशासकों के नाम सुझाने में असमर्थता जताने पर एफएस नरिमन की जगह अनिल दीवान को नियुक्त किया। नरीमन के इस मामले पर असमर्थता जाहिर करने के बाद कोर्ट ने यह फैसला लिया। नरिमन ने मुख्य न्यायाधीश टीएस ठाकुर की अगुआई वाली खंडपीठ को बताया कि वे 2009 में बीसीसीआई के वकील रह चुके हैं, इसलिए अब वह इस प्रक्रिया में शामिल नहीं होना चाहते हैं। इसके बाद पीठ ने दीवान को इस मामले में न्यायमित्र के रूप में अदालत की मदद कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल सुब्रहमण्यम के साथ काम करने और बीसीसीआई का कामकाज देखने के लिए प्रशासकों के नाम सुझाने के लिए कहा। पीठ में न्यायमूर्ति एएम खानविलकर और डीवाई चंद्रचूड़ भी शामिल हैं। अदालत ने इन दोनों वकीलों को दो सप्ताह के अंदर संभावित प्रशासकों के नामों का सुझाव देने के लिए कहा था। उल्लेखनीय है कि कोर्ट ने सोमवार को बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और सचिव अजय शिर्के को पद से बेदखल कर दिया था।