` बुचडखानों पर मेरठ में बड़ी कार्रवाई - पूर्व सासंद शाहिद अखलाक, विधायक हाजी याकूब की फैक्ट्री सील

बुचडखानों पर मेरठ में बड़ी कार्रवाई - पूर्व सासंद शाहिद अखलाक, विधायक हाजी याकूब की फैक्ट्री सील

Big action in Meerut - Factory Sail of former Sasand Shahid Akhalak, MLA Haji Yakub share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, मेरठः यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनांव से पहले साफ कर दिया था, कि भाजपा की सरकार बनते ही अवैध बूचड़खानों को बंद कर दिया जाेगा। इसी कड़ी के चलते अवैध बुचडखानों को बंद कराने को लेकर जिला पुलिस-प्रशासन ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर भर में छापेमारी की और कई मीट प्लांट पर सील लगा दी। इस बीच शाहिद अखलाक बोले, प्रशासन गलत कार्रवाई कर रहे हैं जबकि सरकार नहीं कह रही है कि वैध फैक्ट्रियों पर कार्रवाई हो। इस तरह कर रहे हैं सबका साथ सबका विकास। सरकार कह रही है कि अल्पसंख्यक डरे नहीं पर यह तो डराया जा रहा है।  वहीं अल कैफ इंडस्ट्री पर एमडीए ने सील लगा दी। एडीएम एसपी सिटी समेत तमाम विभागों की टीम ने मीट कोल्ड स्टोर पर छापा मारा। इस दौरान फैक्ट्री मालिक व पूर्व सांसद शाहिद अखलाक और अधिकारियों के बीच नोकझोंक हुई। शाहिद अख़लाक़ ने कहा, तो सभी बिना मानचित्र के भवनों पर सील लगेगी। इतना ही नहीं बल्कि यह भी कहा कि यहां लगा रहे हो तो सभी पर सील लगानी पड़ेगी। कहा जा रहा है कि शासन से इस संबंध में कड़े निर्देश प्रशासन के आला अधिकारियों को दिए गए थे। शासन की सख्ती के बाद पुलिस-प्रशासन की उच्च अफसरों सहित टीमें बनाई गई। पहले से तैयार किए गए प्लान के अनुसार यह कार्रवाई की गई।

Big action in Meerut - Factory Sail of former Sasand Shahid Akhalak, MLA Haji Yakub

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post