` बुटाना नहर में कार गिरी, सब आई समेत परिवार के तीन लोगों की मौत
Latest News


बुटाना नहर में कार गिरी, सब आई समेत परिवार के तीन लोगों की मौत

Car collapses in Boota canal; Death of three family members including all mother share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, गोहानाः गोहाना रोड पर नहर में कार गिरने से जींद के सब इंस्पेक्टर समेत 3 की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गए। ये घटना आज सुबह 11 बजे की है। मिली जानकारी के अनुसार सब इंस्पेक्टर धर्मबीर सैणी अपने परिवार के साथ जींद से गोहाना रिश्तेदार के यहां जा रहा था। अज्ञात कारणों के चलते उनकी कार भंभेवा गांव से आगे बुटाना नहर में गिर गई। हादसे के समय पीछे से उनके ही एक परिवार की गाड़ी आ रही थी, जिन्होंने उन्हें नहर में गिरते देख दूसरे लोगों की मदद से कार में मौजूद लोगों को बचाने का काम किया। मरने वालों की पहचान धर्मबीर सैणी,उनकी पत्नी संगीता, भाभी कृष्णा हैं, जबकि भाई रघबीर सैणी व भतीजे की बहू मीना गम्भीर रूप से घायल हो गए, जिन्हे पी.जी.आई. खानपुर रैफर किया गया है। बताया जा रहा है कि धर्मबीर का शव अभी तक नहीं मिल पाया है। वहीं, बाकी 2 मृतकों को नहर से निकाल लिया गया है। पुलिस के अधिकारी  मौके पर पहुंच गए हैं। धर्मबीरके शव को तलाशने का काम जारी है।

Car collapses in Boota canal; Death of three family members including all mother

OJSS Best website company in jalandhar
Source: indianews centre

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी