` बुधवार 10 बजे से अतिक्रमण हटाने का कार्य प्रारम्भ किया जायेगाः नगर मजिस्ट्रेट
Latest News


बुधवार 10 बजे से अतिक्रमण हटाने का कार्य प्रारम्भ किया जायेगाः नगर मजिस्ट्रेट

Tomorrow morning, the work to remove encroachment will be started- City Magistrate share via Whatsapp

Tomorrow morning, the work to remove encroachment will be started- City Magistrate

बार-बार अतिक्रमण करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध सुसंगत धारा के अन्तर्गत कार्यवाही अमल में लायी जायेगी

प्रशासनिक अधिकारी, नगरपालिका की टीम एवं पुलिस फोर्स महावीर चौक से अतिक्रमण हटवाना प्रारम्भ करेंगेः नगर मजिस्ट्रेट

नवीन गोयल,मुजफ्फरनगरः
नगर मजिस्ट्रेट वैभव मिश्रा ने कहा कि नगर क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण को जिलाधिकारी के निर्देशानुसार कल प्रातः 10 बजे से हटाने का कार्य किया जायेगा। उन्होने बताया कि कल महावीर चौक से अभियान की शुरूआत की जायेगी। नगर मजिस्ट्रेट वैभव मिश्रा मंगलवार को कलैक्ट्रेट सभागार मे नगरीय क्षेत्रान्तर्गत अतिक्रमण हटवाये जाने के सम्बन्ध में व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों, नगर पालिका परिषद, मुजफ्फरनगर के सभासदों एवं सम्बन्धित विभाग के अधिकारीगण एवं पुलिस विभाग के अधिकारीगण के साथ बैठक कर रहे थे। सर्वप्रथम बैठक में आने के लिए सभी का स्वागत करते हुए नगरीय क्षेत्रान्तर्गत अतिक्रमण हटाने के लिए पूर्व की भॉंति व्यापार मण्डल एवं सभासदों से सहयोग प्रदान करने एवं अपने-अपने सुझाव दिये जाने हेतु अनुरोध किया गया, ताकि आमजनमानस को हो रही कठिनाई से निजात दिलाने हेतु अतिक्रमण हटाने की रूपरेखा तैयार की जा सके। बैठक में गोपाल कृष्ण मित्तल, जिलाध्यक्ष, उ0प्र0 उद्योग व्यापार संगठन, मु0नगर ने कहा कि पूर्व की भांति व्यापार मण्डल का पूर्ण सहयोग रहेगा और अतिक्रमण अभियान सफल बनाया जायेगा, लेकिन प्रायः देखने में आ रहा है कि नगरीय क्षेत्रान्तर्गत दुकानदारों की दुकानों के सामने पुनः अतिक्रमण हो रहा है तथा ठेली व रहेडे वालों एवं गाडियों तथा मोटर साईकिलें खडी रहती हैं, जिसके कारण व्यापारियों का नुकसान तो ही रहा है, साथ ही आम जनमानस को भी अत्यधिक कठिनाई हो रही है एवं नगर में आये दिन जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। इसके अतिरिक्त नगर में बहुताधिक संख्या में ई-रिक्शाओं के संचालन से ही जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। जिला प्रशासन द्वारा इन पर नियन्त्रण करने हेतु प्रभावी कार्यवाही करें। यह भी अनुरोध है कि जो पुनः अतिक्रमण को चिन्हित कर जुर्माने आदि की कार्यवाही करें। सरदार बलविन्दर सिंह, वरिष्ठ नगर महामन्त्री, उ0प्र0 उद्योग व्यापार मण्डल, मु0नगर ने कहा कि दुकानों के आगे ठेली, रेहडे एवं गाडी तथा स्कूटर खडा होने से जाम की स्थिति बनी रहती है, इसके लिए जिला प्रशासन को पार्किंग की व्यवस्था कराई जानी चाहिए और हम सभी व्यापारियों को भी पार्किंग में ही अपने स्कूटर अथवा वाहन खडे करने चाहिए। उन्होने कहा कि जिला अस्पताल के बाहर काफी संख्या में अवैध डग्गामार वाहन भी खडे रहते है जोकि वही पर वाहन खडे कर सवारी लेते है उन वाहनों को सहारनपुर बस स्टैण्ड के पास खडे किये जाये और ऐसा न करने वालों के विरूद्ध चालान करने तथा उनके वाहन सीज किये जाने की कार्यवाही कराई जायें। रेवती नन्दन सिंघल, प्रदेश संयुक्त महामन्त्री, व्यापार मण्डल, मु0नगर द्वारा सुझाव दिया गया कि यह संदेह नहीं है कि दुकानों के आगे ठेली वाले अपनी ठेलियों व रेहडे खडा करते हैं। सर्वाधिक अतिक्रमण इन्हीें से होता है। जिला प्रशासन द्वारा इन्हें हटाने की कार्यवाही बीच-बीच में की जाती है लेकिन यें फिर अगले ही दिन वहीं पर खडा कर लेते हैं। भगतसिंह रोड पर बहुत अधिक संख्या में वाहनों के खडे रहने से अत्यधिक कठिनाई हो रही है। ई-रिक्शाओं के संचालन एवं इनकी संख्या अत्यधिक होने से भी जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है, इनका रूट निर्धारित किया जाना चाहिए। किसी भी प्रकार से किये गये अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध ठोस कार्यवाही की जानी चाहिए। व्यापार मण्डल द्वारा पूर्व में भी अपना पूर्ण सहयोग दिया गया था और इस बार भी भरपूर सहयोग प्रदान किया जायेगा। राकेश त्यागी, वरिष्ठ नगर महामंत्री, उद्योग व्यापार संगठन, मु0नगर द्वारा सुझाव दिया गया भगत सिंह रोड व एस0डी0 मार्किट के सामने सडक पर गाडियॉं खडी रहती हैं। इन पर जुर्माना होना चाहिए और इन्हें बलपूर्वक हटवाया जाना चाहिए। नगर में यातायात व्यवस्था पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए। नगर मजिस्ट्रेट ने अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिये कि शिवचौक, झांसी की रानी, टाऊन हाल पर रेढे की दुकाने ठेके पर क्यो दी जा रही है जबकि उन दुकानों से सडक पर जाम की स्थिति उत्पन्न होगी। निर्देश दिये गये ऐसी उक्त दुकानों को ठेके पर न दी जाये तथा पार्किग हेतु जो ठेके दिये गये उन पार्किग पर रेट लिस्ट लगाई जायें। ताकि गाडी वालों से अधिक वसूली न हो सकें।  क्षेत्राधिकारी नगर ने कहा कि ए0आर0टी0ओ0 के द्वारा जो अस्पताल तिराहे से छपार/पुरकाजी आदि अन्य स्थानों के लिए अस्थायी परमिट दिये गये है उनके अस्थाई परमिट पर से अस्पताल तिराहे के स्थान पर रामपुर तिराहे से अस्थाई परमिट दिये जाने हेतु ए0आर0टी0ओ0 को निर्देशित किया जाये। नगर मजिस्ट्रेट ने बैठक में आये सुझाव के लिए सभी का आभार व्यक्त किया गया तथा कहा गया कि आपके सहयोग से ही अतिक्रमण हटाया जा सकता है। उन्होने कहा कि सभी व्यापारी भाईयों एवं दुकानदारों से अनुरोध है कि वें अपने समीप भी अतिक्रमण न होने दें, चूंकि एक दुकानदार के द्वारा यदि अतिक्रमण किया जाता है तो बराबर का दुकानदार भी अतिक्रमण करने की चेष्टा करता है। अतएव अतिक्रमण रोकने में दुकानदार भी अपनी जिम्मेदारी समझें। नगर में वर्तमान में अस्थायी अतिक्रमण अत्यधिक है तथा स्थायी अतिक्रमण कम है। कल क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया जायेगा। यदि बार-बार अतिक्रमण किये जाने की बात संज्ञान में आयेगी तो सम्बन्धित अभ्यस्त अतिक्रमण करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध सुसंगत धारा के अन्तर्गत कार्यवाही अमल में अवश्य लायी जायेगी। उन्होनेउ कहा कि कल दिनांक 17-04-2018 को प्रातः 10 बजे से अतिक्रमण हटाने का कार्य प्रारम्भ किया जायेगा। उन्होने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी मय नगरपालिका की टीम एवं पुलिस फोर्स सहित महावीर चौक से अतिक्रमण हटवाना प्रारम्भ करेंगे। बैठक में उपस्थित व्यापारियों द्वारा एक ध्वनिमत से अपनी सहमति प्रदान की गयी तथा अतिक्रमण हटाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया। यह भी कहा गया कि पूरा शहर अतिक्रमण से परेशान है तथा अतिक्रमण हटाने की तात्कालिक रूप से आवश्यकता है। अतिक्रमण हटाने के दौरान कोई भी व्यापारी विरोध नही ंकरेगा अपितु अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेगा। बैठक मेें बी0बी0 चौरसिया, पुलिस अधीक्षक, यातायात, हरीश सिंह भदौरिया, क्षेत्राधिकारी नगर,विकास सैन, अधिशासी अधिकारी, नगरपालिका परिषद, मु0नगर,राजेश कुमार सिंह, टी0एस0आई0, मु0नगर।राजवीर सिंह मावी, प्रभारी सचिव, मु0नगर विकास प्राधिकरण, मु0नगर।पंकज जैन, जे0ई0, मु0नगर विकास प्राधिकरण, मु0नगर।कृृष्ण गोपाल मित्तल, जिलाध्यक्ष, उ0प्र0 उद्योग व्यापार संगठन, मु0नगर।राकेश त्यागी, वरिष्ठ नगर महामंत्री, उद्योग व्यापार संगठन, मु0नगर।रेवती नन्दन सिंघल, प्रदेश संयुक्त महामन्त्री, व्यापार मण्डल, मु0नगर।पवन वर्मा, नगर कोषाध्यक्ष, उ0प्र0 उद्योग व्यापार संगठन।  गौरव जैन, कचहरी रोड, अध्यक्ष, उ0प्र0 उद्योग व्यापार संगठन, मु0नगर।  सरदार बलविन्दर सिंह, वरिष्ठ नगर महामंत्री, उ0प्र0 उद्योग व्यापार मण्डल, मु0नगर।अनिल तायल, नगर कोषाध्यक्ष, उ0प्र0 उद्योग व्यापार मण्डल, मु0नगर। दिनेश बंसल, उ0प्र0 उद्योग व्यापार मण्डल, मु0नगर सहित अन्य सम्बधित अधिकारी गण उपस्थित थे।

Tomorrow morning, the work to remove encroachment will be started- City Magistrate

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी