` बेंगलुरु फिर हुआ शर्मसार, बदमाश पीडि़ता की जीभ काटकर हुआ फरार

बेंगलुरु फिर हुआ शर्मसार, बदमाश पीडि़ता की जीभ काटकर हुआ फरार

Bangalore was again embarrassed, The victim's tongue was cut, crook absconding share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: बेंगलुरु में लड़कियों के साथ होने वाली छेड़छाड़ की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक नई घटना सामने आई है जिसमें एक मनचले ने बुर्का पहनी हुई लडक़ी का पीछा किया और कुछ समय बाद ही उसे छेडऩा शुरू कर दिया। जानकारी मुताबिक सनकी ने पीडि़ता के जीभ पर काटा जिससे काफी खून बहने लगा था। इसके बाद उसने पीडि़ता के हाथ-पैर पर भी वार किया और वह बुरी तरह घायल हो गई। सीसीटीवी में कैद हुई घटना बेंगलुरु के केजी हाली की है। वीडियो के मुताबिक जब पीडि़ता चिल्लाई तो वहां मौजूद कुत्ते भौंकने लगे। इसी बीच पकड़े जाने के डर से मनचला वहां से फरार हो गया। घटना शुक्रवार सुबह करीब 6.30 बजे हुई। लडक़ी के मुताबिक आरोपी ने उसे बुरी तरह जकड़ लिया और उसे काटने लग गया, लेकिन जब उसने शोर मचाया तो वह वहां से फरार हो गया। दरअसल, लडक़ी अपने ऑफिस के लिए घर ले निकली थी। उसने बताया कि वह बदमाश काफी देर से उसका पीछा कर रहा था, लेकिन बस स्टॉप पर आते ही उसने घिनौने करतूत को अंजाम देना शुरू कर दिया।

Bangalore was again embarrassed, The victim's tongue was cut, crook absconding

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post