` बेंगलुरु महिला छेड़छाड़ मामले में जीजा निकला मास्टरमाइंड

बेंगलुरु महिला छेड़छाड़ मामले में जीजा निकला मास्टरमाइंड

Bangalore molesting girl issue,brother in law was Mastermind share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, बेंगलुरु: छेड़छाड मामले में एक नया मोड़ आ गया है। जिस युवती की पिछले दिनों छेड़छाड़ की गई थी उसमें उसके जीजा का हाथ था। आपको बता दें कि नागवाड़ा बस स्टैंड पर शुक्रवार की सुबह 6 बजे के आसपास 23 साल की महिला के साथ छेडख़ानी की घटना सीसीटीवी कैमरे कैद हुई थी। इसमें छेड़छाड़ करने वाले युवक ने युवती की दांतों से होंठ काट लिया था। जिसके बाद युवती को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था। पुलिस ने मामले की जब जांच की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। युवती ने इस छेड़छाड़ मामले में अपने जीजा की मदद ली थी। इरशाद खान नाम के सेल्स एग्जेक्यूटिव ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसके लडक़ी के साथ संबंध है और उससे शादी करना चाहता था। उसने बताया कि उसकी पत्नी और परिवार वाले इस रिश्ते खिलाफ थे, इसलिए पीडि़ताको यौन शोषण का शिकार दिखाकर उससे शादी करने की योजना थी। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब शनिवार को पीडि़त युवती अपने बयान से पलट गई। उसने पुलिस से कहा कि उसका होंठ खुद उससे कट गया था। इसके बाद पुलिस को इस मामले पर शक हुआ। इसके बाद  इरशाद खान रोने लगा और अपने संबंधी को बचाने की गुहार लगाने लगा। फिलहाल पुलिस इस इस बात की पुष्टि करने में जुटी है कि महिला इस प्लान में शामिल थी या नहीं। हालांकि मामले पर करीबी से नजर रखने वाले सूत्रों का कहना है इस योजना में महिला भी शामिल थी।

Bangalore molesting girl issue,brother in law was Mastermind

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post